Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में क़ानून व्यवस्था चरमराई,मामूली बात पर गुसाईं ने शिवम बंसल पर ताना रिवॉल्वर,पुलिस मामले को कर रही रफा दफा,क्या पुलिस को मर्डर का इंतजार

कोटद्वार-कोटद्वार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे है।अपराधियों में पुलिस का खौफ अब पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है।खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं।ताजा मामला कल रात का है जहा देवी रोड पर दो वाहन चालकों में गाड़ी मोड़ते समय थोड़ी सी बहस हो गई।शिवम बंसल ने बताया कि मैं आगे चला गया और पीछे से आकर देवेश गुसाई ने आगे जाकर उसको रोक लिया ओर जिसके बाद ये मामला मार पिटाई में बदल गया और मामला इतना बढ़ गया की देवी रोड निवासी गाड़ी चालक ने मुझ पर रिवॉल्वर तक तान दी।

मामला बढ़ने के बाद कोटद्वार थाने पहुंचा जहा रात साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस मामले में पूछताछ करती रही।मामूली सी बात पर देवी रोड निवासी देवेश गुसाईं ने की उसने मुझ पर बंदूक तान दी, जिसके बाद पुलिस ने बंदूक थाने में ही जमा करा ली।ऐसे में ये चिंता का विषय है की जो व्यक्ति छोटी से झगड़े में बंदूक तान सकता है वो चला भी सकता है जो बड़ी घटना का रूप ले सकता है।आरोपी के भाई ने पीड़ित पक्ष पर दबाव डालकर समझौता करवा दिया।पुलिस की जिम्मेदारी बनती है ऐसे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।जिससे कोटद्वार में पनप रहे अपराध को रोका जा सके। फिलहाल एक बार फिर साबित हो गया है की कोटद्वार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।

More in उत्तराखंड

Trending News