उत्तराखंड
केएमसी के बाहर धरना दे रहे कर्मचारियों के साथ ठेकेदार ने की हाथापाई,ठेकेदार के गनर ने लहराया असलाह
कोटद्वार-कोटद्वार के सिडकुल ग्रोथ सेंटर में स्थित केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स में एक महिला कर्मचारी समेत एक दूसरे कर्मचारी की कम्पनी के ठेकेदार ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर डाली क्योंकि कर्मचारी ओवर टाइम नही करने की मांग कर रहे थे….मामला आज सुबह का है जब सैलरी बढ़ाने और ओवरटाइम की मांग को लेकर कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार चल रहा था ,

इस दौरान ठेकेदार और उसके गनर ने पहले कर्मचारियों को धमकाते हुए अपनी राइफल लहराई साथ ही एक महिला कर्मचारी के थप्पड़ जड़ डाले साथ ही एक अन्य युवक के सिर पर राइफल की बट से हमला कर घायल कर दिया… जिसके बाद बाकी के कर्मचारी भयंकर आक्रोशित हो गए और कम्पनी में हंगामा मच गया…सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी ठेकेदार समेत उसके दो गनर को गिरफ्तार किया,आरोपियों की खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही शस्त्र लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है।




