Connect with us

उत्तराखंड

कॉंग्रेस का मालन पुल नही बनने पर धरना प्रदर्शन, बरसात से निपटने की तैयारी नही होने पर भड़के कोंग्रेसी


कोटद्वार-कोटद्वार में पिछले साल बरसात में धराशाही हुए मालन पुल के निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जुलूस निकाला…कांग्रेस का कहना है कि एक साल का समय हो चुका है लेकिन मालन पुल का काम अभी  शुरू ही किया गया है…मालन पुल ना होने से भाबर क्षेत्र अलग थलग पड़ गया है जबकि वैकल्पिक मार्ग भी इस बरसात टूट चुका है…कांग्रेस ने इससे पहले भी मालन पुल पर धरना देते हुए अपना विरोध जताया था वहीं आज प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है।

वही कॉंग्रेस नेत्री रंजना रावत का कहना है कि बरसात में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन को मानसून आने से पहले ही सारी तैयारियां पूर्ण करनी होती है।लेकिन कोटद्वार में बरसात से निपटने वाली तैयारिया के नाम पर प्रशासन अभी तक जीरो है।जो बैठक बरसात के बाद करते हैं वह बरसात से पहले करनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News