Uncategorized
उपजिलाधिकारी ने कहा आधार में संशोधन करवाने के लिये आ रही शिकायतें,तहसील में जल्द की जाएगी व्यवस्था
कोटद्वार-कोटद्वार में आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए लोग लगातार आधार केंद्र के चक्कर काट रहे हैं।लेकिन कहीं सेंटर बंद है तो कहीं कर्मचारी छुट्टी पर है।जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा है।
कोटद्वार में आईसीआईसीआई, एसबीआई,इलाहाबाद बैंक,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दुर्गापुरी,आरडी कंपलेक्स किशनपुर,जीआईसी कण्वघाटी ओर सीएससी सेंटर समेत कुल 6 आधार केंद्र बनाए गए हैं।आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन करने के लिए लोग लगातार चक्कर काट रहे हैं वही पहाड़ों से आने वाले बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उनका कहना है कि बार-बार पहाड़ों से आने जाने में किराया खर्च होता है उसके बाद भी हमारा काम नही होता है और तीन दिन से हम चक्कर लगा रहे हैं।
वहीं छात्रों का कहना है कि हम स्कूल से छुट्टी लेकर 3 दिन से लगातार अपने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए आ रहे हैं लेकिन खाली हाथ लौट जाना पड़ रहा है जिसके कारण स्कूल में पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
वहीं उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना है कि आधार कार्ड के लिए तहसील परिसर में जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी जिससे आम जनमानस को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।