उत्तराखंड
सीओ निहारिका सेमवाल ने कोटद्वार थाने का किया निरीक्षण,मालखाने में सभी प्रकार के मुकदमों में जब्त माल के रिकॉर्ड को भी किया चेक
कोटद्वार-कोटद्वार सीओ निहारिका सेमवाल द्वारा आज कोतवाली कोटद्वार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली में रखी सभी प्रकार की सरकारी सम्पत्ति और थाना परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में CO ने अभिलेखों के उचित रखरखाव की जांच करते हुए असलाह, कारतूस, आपदा राहत उपकरणों और दंगा नियंत्रण उपरणों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव की जानकारी की गई, इस दौरान उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को असलाह खोलने और जोड़ने को कहा, जहा पाया कि सभी पुलिसकर्मियों को असले की उचित जानकारी है।
CO निहारिका सेमवाल ने थाना परिसर के CCTNS, संचार केंद्र, साइबर सेल, बैरिक, बंदीगृह के निरीक्षण के साथ ही मैस का भी निरीक्षण किया और पाया कि मैस में पर्याप्त साफ सफाई रखी जा रही है। इसके अलावा मालखाने में सभी प्रकार के मुकदमों में जब्त माल के रिकॉर्ड को चेक किया है ज्यादा पुराने माल के निस्तारण को लेकर चर्चा की। निरीक्षण पूरा होने के बाद CO ने विवेचकों की मीटिंग लेकर उन्हें लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों और शिकायतों का समय रहते निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।




