Uncategorized
निगम के सफाई निरीक्षक ने बालासौड़ में पॉलीथिन ओर गोखले मार्ग में गंदगी के 5300 रुपये के काटे 12 चालान
कोटद्वार/कोटद्वार नगर निगम के सफाई निरीक्षक परमीत चौधरी ने गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 12 चालान काटे।जिसमे पॉलीथिन के चालान बालासौड़ ओर गोखले मार्ग में गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 5300 रुपये के चालान काटे गए।
गंदगी फैलाने वालों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।निगम के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।