उत्तराखंड
कोटद्वार के मालवीय उद्यान में प्लास्टिक बैंक का नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन,शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में करें निगम का सहयोग,1380 बोतलों से तैयार हुआ सेंटर
कोटद्वार-विश्व में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करना एक बड़ी चुनौती है।लेकिन पूरी तरह से प्रतिबंधित करना असंभव है।लेकिन इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए पार्कों के सौंदर्यीकरण व क्राफ्ट में इस्तेमाल करके सुंदर चीजे बना सकते हैं।दैनिक उपयोग की हर वस्तु में प्लास्टिक का ही उपयोग हो रहा है।प्लास्टिक के प्रयोग से प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है।उपयोग करने के बाद लोग इसे नदी,नाले व जंगलों में फेंक देते हैं जिससे प्रदूषण के साथ साथ प्रकृति का संतुलन भी बिगड़ रहा है।समुद्र प्रदूषित हो रहे है, जिसका सीधा असर जल वायु परिवर्तन पर हो रहा है।प्लास्टिक के प्रयोग से कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं।
कोटद्वार नगर निगम इस ओर एक पहल करते हुए स्वच्छता अभियान,पेंटिंग प्रतियोगिता व वेस्ट टू वण्डर पार्क के माध्यम से जनजागरूक करने का कार्य किया और स्कूलों में जाकर बच्चों को कोल्डड्रिंक व पानी की बोतलों में पॉलीथिन भरकर निगम में देने के लिये भी प्रोत्साहित किया।जिसके अच्छे परिणाम आये और उन्हीं बोतलों से मालवीय उद्यान का सौन्दर्यकरण किया गया।उन्हीं बोतलों से पार्क में भारत सरकार के मिशन Life के अन्तर्गत एक प्लास्टिक बैंक व RRR सेंटर भी तैयार किया गया है।सेंटर को बनाने में 1380 प्लास्टिक बोतल में 103500 प्लास्टिक रेपर और 1035 किलो इनर्ट वेस्ट का उपयोग किया गया है।इस प्लास्टिक बैंक का आज नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने रिबन काट कर उद्घाटन किया…साथ ही सभी स्कूलों,बैंको,कार्यालयों तथा हर एक व्यक्ति से निवेदन है कि अपने घरों एवं अन्य परिसरों से निकलने वाले कपड़े,खिलौने,कागज,किताबे, इको ब्रिक,प्लास्टिक वेस्ट, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट तथा थर्माकोल को उपयोग के बाद उसके पुनः उपयोग एवं रिसाइक्लिंग हेतु प्लास्टिक बैंक एवं RRR सेन्टर में जमा करें और अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें।