उत्तराखंड
कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
कोटद्वार-कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान के दौरान आज एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धबली मंदिर पहुंचे।

अपने पुराने धार्मिक और भावनात्मक जुड़ाव के चलते सीएम योगी हर बार की तरह इस बार भी यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचे ….मंदिर परिसर में पहुंचते ही मंदिर के महंत दिलीप सिंह रावत ने उन्हें बुके भेंट कर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया ,
इस दौरान बीजेपी नेता महेंद्र सिंह राणा समेत सुमन कोटनाला भी मौजूद रहे….सीएम योगी ने सिद्धबली बाबा के समक्ष पूजा की और प्रदेश व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की ..
योगी आदित्यनाथ का सिद्धबली मंदिर से गहरा और पुराना नाता रहा है।
अपने छात्र जीवन के दौरान जब वे कोटद्वार में पढ़ाई किया करते थे, तब वे प्रतिदिन मंदिर पहुंचकर बाबा सिद्धबली के दर्शन और पूजा-अर्चना करते थे। आज भी वह रिश्ता उतना ही मजबूत है, जिसका प्रमाण उनका हर वर्ष यहां पहुंचना है….
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
