उत्तराखंड
मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ, जिले में 24 स्थानों पर लगाए गए स्टॉल

पौड़ी गढ़वाल-स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पौड़ी जनपद के साधना स्वायत्त सहकारिता समूह को “आत्मनिर्भर स्वायत्त समूह सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। पौड़ी विकासखंड में उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और सहयोगी संस्था हिमोथान सोसाइटी टाटा ट्रस्ट्स के सहयोग से 6 क्लस्टर लेवल फेडरेशन सीएलएफ का गठन किया गया, जिनमें साधना स्वायत्त सहकारिता भी शामिल है।

इस सहकारिता ने अपने क्षेत्र में आजीविका संवर्धन को प्राथमिकता बनाते हुए डेयरी यूनिट की स्थापना की, जिससे महिलाओं को संगठित और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया गया। शुरुआत में दो ग्राम पंचायतों से जुड़ी महिलाओं द्वारा शुरू की गई इस पहल का विस्तार अब 5 ग्राम पंचायतों तक हो चुका है। आज 206 महिलाएं प्रतिदिन दूध इकट्ठा कर डेयरी यूनिट तक पहुंचा रही हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं। इसके अलावा सहकारिता द्वारा संचालित “दीदी कैफे यूनिट” क्षेत्र की एक अनूठी पहल है। इस कैफे में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परोसे जाते हैं, जिससे पहाड़ी संस्कृति और खानपान को बढ़ावा मिल रहा है।




