उत्तराखंड
एन एच 534 पर हुआ हादसा, मैक्स पर गिरे बोल्डर,3 घायल लापता असलम की तलाश जारी
कोटद्वार-राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवे मील के पास एक मैक्स वाहन लैंडस्लाइड की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरी….बारिश के चलते सड़क पर जाम लगा हुआ था
, ऐसे में अचानक से पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और मैक्स वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया..भूस्खलन की चपेट में आने से मैक्स मलबे में दब गई , मौके पर पहुँची sdrf की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया…मैक्स में सवार 9 यात्रियों में से 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं
जबकि 3 यात्री गंभीर घायल हुए हैं…जबकि एक यात्री लापता है ओर एक पौड़ी चला गया।लापता की तलाश की जा रही है। सभी यात्री कोटद्वार से पौड़ी जा रहे थे।वही चुंडाई जाने वाले एक यात्री ने बताया कि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल थे और काफी देर तक सड़क पर पड़े तड़फते रहे।
बाइट-ड्राइवर
बाइट-यात्री
बाइट-sdrf