Uncategorized
अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही
कोटद्वार-अवैध खनन को रोकने और खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए कोटद्वार रेंजर ने एक माह के अंदर बड़ी कार्यवाही करते हुए अब तक 20 ट्राली मालन नदी,3 ट्राली सुखरो नदी और एक डंपर सीज कर दिया.
जिसे अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है.कोटद्वार में खनन की शिकायत कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान से की थी. जिसके बाद लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में बहने वाली मालन सुखरो नदी में अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी है.
कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय कुमार ध्यानी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन एवं अवैध पातन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.ओर अवैध खनन पर पूर्णता रोक लगाई जाएगी.ओर अब तक जितने भी डंपर टैक्टर ट्राली सीज किए है उनकी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेज दी गयी है.