उत्तराखंड
बुज़ुर्गों के लिए लगाई गई बेंचें नगर निगम को खटक गईं, डिफेंस कॉलोनी की वीडियो वायरल,शहर में फैले अतिक्रमण के नाम पर चुप्पी क्यों?
कोटद्वार-कोटद्वार की डिफेंस कॉलोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।जिसमें नगर निगम के कर्मचारी कॉलोनी के अंदर से कुछ बेंचें जब्त करते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ये बेंचें एक पूर्व सैनिक ने अपनी पेंशन से बुज़ुर्गों के बैठने के लिए लगवाई थीं….लेकिन निगम को ये बेंचें अतिक्रमण लगने लगीं। शहर में बड़े-बड़े कब्जों के बीच निगम को अतिक्रमण यहीं नजर आया।
इस बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम को बेंचें तो दिख गईं…लेकिन पूरे शहर में अतिक्रमण पसरा हुआ है।उस पर कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं।सवाल ये भी है कि नगर निगम कौन से चश्मे से अतिक्रमण देखता है…जो बेंचें तो साफ दिखती हैं लेकिन सालों से पसरा अतिक्रमण नहीं दिखता है ।
लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन चुनिंदा कार्यवाही से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।वही नगर निगम के सहायक आयुक्त से फोन पर पूछने पर उन्होंने बताया कि इनको 10 दिन में हटा लेने का नोटिस दिया था उसके बावजूद भी नही हटाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
