Connect with us

उत्तराखंड

बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन खेल प्रेमियों को देगा प्लेटफॉर्म,कैंपस का किया भूमि पूजन


कोटद्वार-कोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन क्षेत्र के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। जिसमें आज बलूनी पब्लिक स्कूल कैंपस तल्ला मोटाढाक में विधिवत रूप से बलूनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया। जहां इनडोर गेम में बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कबड्डी, फैंसिंग, टेबल टेनिस और आउटडोर गेम में आर्चरी, फुटबॉल, क्रिकेट, स्विमिंग शामिल है।

Ad

इस दौरान बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने बताया कि कोटद्वार से लेकर पहाड़ तक के बच्चे अब स्पोर्ट्स में भी अपना भविष्य बना सकेंगे, जिन्हें इनडोर और आउटडोर गेम के साथ ही हॉस्टल सुविधा भी मिलेगी। कोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि अगले एक साल के अंदर ये बलूनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जाएगा, जहा अब एजुकेशन के साथ ही बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी मिल पाएगी।

बताया कि हालही में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर मैडल हासिल किए है और अब उत्तराखंड के युवाओं को बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News