Connect with us

Uncategorized

जौनपुर में करंट दौड़ने से बकरी की हुई मौत,आस पास रहने वालों को जान माल का खतरा

कोटद्वार के जौनपुर में बिजली के खम्भे से आस पास के क्षेत्र में करंट दौड़ने से एक बकरी की मौत हो गई।बारिश होने के कारण वहाँ रहने वालों को भी जान माल का खतरा बना हुआ है।बकरी आस पास ही घास चर रही थी…

तभी बकरी खम्बे से टकराई उसी समय करंट से मौत हो गई।वहाँ रहने वालों का कहना है विधुत विभाग को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नही समझा।बकरी की जगह कोई बच्चा या बड़ा भी हो सकता था।शाम का समय होने के कारण बच्चे खेलते भी रहते हैं।उपजिलाधिकारी को इसकी सूचना दी गई वहां की बिजली कटवा दी गई है।

More in Uncategorized

Trending News