उत्तराखंड
रामलीला विवाद में पुलिस टीम पर हमला, 10 महिलाएं समेत 14 लोग हवालात में
कोटद्वार: कोटद्वार के देवरामपुर इलाके में रामलीला के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर मौके से भगा डाला था…वहीं मामले में पुलिस ने अब सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं…इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है…

घटना 22 अक्टूबर की है, जब देवरामपुर के कुछ लोग एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मोटाढाक मल्ला में रामलीला देखने गए थे, जहां उनका अन्य पक्ष से झगड़ा हो गया। इस घटना से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाते समय महिलाओं और पुरुषों के एक समूह ने पुलिस टीम को घेर कर अभद्रता की और उनके सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
