उत्तराखंड
विधानसभा अध्यक्ष ने स्वरोजगार और स्थायी रोजगार सृजन का किया शुभारंभ
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी “स्थायी रोजगार सृजन विकसित उत्तराखंड का आधार” का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के व्यावहारिक अवसरों से जोड़ना है। यह उत्तराखंड में पहली बार ऐसा मंच है जहां पर्यटन, उद्योग, कला, संस्कृति और स्टार्टअप से जुड़े सफल उद्यमी सीधे छात्रों के साथ अनुभव साझा कर रहे हैं।
उद्घाटन के दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और लोक कलाकार हरीश भारती के मुखौटा नृत्य ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। छात्र-छात्राओं ने मेरे सपनों का उत्तराखंड” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में तीन सत्र आयोजित किए गए:
प्रथम सत्र पर्यटन: यमकेश्वर, कोटद्वार, ऋषिकेश और चकराता के उद्यमियों ने उत्तराखंड में पर्यटन आधारित स्वरोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की।
द्वितीय सत्र – उद्योग एवं व्यवसाय: हिल क्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग, महिला स्वयं सहायता समूह और आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण और बाजार की भूमिका पर प्रकाश डाला।
तृतीय सत्र – कला एवं संस्कृति: लोक कलाकारों, शिल्पकारों और वॉल आर्टिस्ट ने छात्रों को कला आधारित व्यवसाय और डिजिटल प्लेटफॉर्म से स्वरोजगार के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया।
संगोष्ठी में कोटद्वार, गैरसैंण और कर्णप्रयाग के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। कई छात्रों ने इस अवसर का उपयोग करते हुए स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संस्कृति विकसित करना इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है। यह कार्यक्रम प्रदेश में उद्यमिता आधारित विकास मॉडल को गति देने और युवाओं के लिए स्थायी रोजगार सृजन की नई दिशा बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
