उत्तराखंड
एएसपी ने पीस कमेटी की थाने में ली बैठक,शांतिपूर्ण मनाएं त्यौहार एएसपी जया बलोनी ने की जनता से अपील
कोटद्वार-आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में मतदान मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। वहीं 24 -25 मार्च को रंगों का त्योहार होली भी मनाया जाना है। लोकसभा चुनाव व होली पर्व होने से पुलिस प्रशासन के लिए शान्ति पूर्ण कायम करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
गढ़वाल का द्वार कोटद्वार उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर नजीबाबाद तहसील सीमा सा लगा क्षेत्र होने से अपराधिक घटनाएं होना आम बात है। कोटद्वार पुलिस व प्रशासन ने होली से पूर्व कोटद्वार की वरिष्ठ नागरिक के साथ पीस कमेटी की बैठक ली। कोटद्वार पुलिस व प्रशासन ने जनता से मांग की 24 मार्च के समय अनुकूल रहते ही होलिका दहन का कार्यक्रम कर लिया जाय। 25 मार्च को रंगों का त्योहार शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का बचनबंध किया। वहीं कोटद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड चैक पोस्ट में लोक चुनाव को देखते हुए सघन चैकिंग में 4 लाख 35 हजार की नगद धनराशि जब्त की है। जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में अवैध मादक पदार्थ कब्जे में लिया है।