Connect with us

उत्तराखंड

कौड़िया चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से आने वाली गाड़ियों से 4 लाख 33000 की धनराशि की कोटद्वार पुलिस ने जब्त

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार-कोटद्वार के कौड़िया चेक पोस्ट पर आचार संहिता लागू होने के बाद से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग के दौरान तीन दिन से अलग-अलग व्यक्तियों के पास से 4 लाख 33,000 की धनराशि जप्त की गई।यह सभी तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बिजनौर,किरतपुर और मेरठ के रहने वाले हैं।पुलिस के द्वारा उक्त धनराशि के बारे में पूछे जाने पर कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए।

जिस पर कोटद्वार पुलिस ने उक्त धनराशि को अपने कब्जे में कर कोटद्वार थाने में जमा करवा दी।आचार संहिता लगने के बाद से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और बाहर से आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है।चेकिंग के दौरान पहले दिन बिजनौर के सुभाष के पास से 1,50000 दूसरे दिन किरतपुर के गुलशन के पास से 88000 और तीसरे दिन मेरठ के रवि के पास से 195000 की धनराशि पाई गई।कौड़िया चेकपोस्ट के अलावा स्नेह,चिल्लर खाल व अन्य जगह भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और बाहर से आने वाली गाड़ियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

More in उत्तराखंड