उत्तराखंड
मतदान की तारीख जैसे जैसे आ रही नजदीक, प्रत्याशियों की बढ़ रही धड़कनें
कोटद्वार-कोटद्वार में निकाय चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। वार्डवार चुनावी समीकरण बदलते जा रहे हैं और जनता किसे समर्थन देती है, यह जानने की बेचैनी बढ़ गई है।
वार्ड नंबर 4 में काम्बोज और बॉक्सर के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं, वार्ड 5 में जहां पहले नईम की सीट एकतरफा मानी जाती थी, इस बार चुनौतियां बढ़ गई हैं। वार्ड 7 में सुभाष पांडे के कामों के चलते उन्हें फायदा होने की संभावना है।
वार्ड 8 में कई प्रत्याशियों के होने के कारण वोटों का विभाजन होगा, जिससे फूल और शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वार्ड 10 में टिकटों के वितरण में असमंजस की स्थिति के कारण संभावित उलटफेर हो सकते हैं।
वार्ड 11 में प्रत्याशी घर घर मे घुसा हुआ है।जिसके चलते थोड़ी मुश्किलें बढ़ी हुई थी,जबकि वार्ड 12 में फूल और वायुयान के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है।वार्ड 13 में निर्दलीय उम्मीदवार और फूल के बीच कड़ी चुनौती देखने को मिल रही है। यह वार्ड जनता के लिए भी चुनौती बना हुआ है, जहां रिजवाना के फूल खिलेंगे या फोटोशूट में समय बिताया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
वार्ड 14 में आशा की किरणें फैल रही हैं, जबकि वार्ड 15 में कविता मित्तल का नाम पहले से ही क्षेत्र में लोकप्रिय है, जिनके कार्यों के कारण उनकी जीत की संभावना बढ़ी हुई है।
नीरुबाला, जो पहले निर्दलीय चुनाव जीत चुकी हैं, अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में लगी रहती हैं और उनकी स्थिति भी मजबूत हो सकती है। रितु चमोली और किरण काला भी जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल हो सकती हैं।
अब देखना यह होगा कि इन चुनावी समीकरणों में से कौन विजयी बनकर उभरता है और किसे जनता का समर्थन मिलता है।