Connect with us

उत्तराखंड

सुखरो देवी मंदिर विवाद कार्रवाई के बाद अब एसडीएम के ट्रांसफर को लेकर उठ रहे सवाल,विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा सुनिए….

Ad

कोटद्वार: सुखरो देवी मंदिर समिति विवाद में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अब इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर मंदिर समिति से जुड़े कमरों और दान पात्रों को सील किया गया था.…वहीं इस कार्रवाई के बाद उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार व पत्रावली में छेड़छाड़ जैसे आरोप लगाए थे और उनका तत्काल ट्रांसफर करने की मांग की थी।

विवाद के बीच दावा किया गया कि संबंधित एसडीएम का ट्रांसफर फरवरी में ही कर दिया गया था। हालांकि अधिकारी वर्तमान में अभी भी कोटद्वार तहसील में ही तैनात हैं जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया और निर्णयों पर सवाल उठ रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर जब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले मंदिर विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मंदिर से जुड़ी शिकायतें पिछले एक साल से आ रही थीं…..चाहे वह दान पात्र का टूटना हो, पुजारी के मकान का तोड़ा जाना हो, या पूजा सामग्री न देना। जो कार्रवाई अब हुई है…वह पहले ही हो जानी चाहिए थी। इस पर मंदिर समितियों को मंदिरों की चिंता करनी चाहिए।

जब एसडीएम के ट्रांसफर को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि इस पर सरकार ही जानकारी देगी।अब कौन सी सरकार बताएगी यह तो जटिला की तरह जटिल हो गया है।ऋतु खंडूड़ी राज्य सरकार का ही हिस्सा हैं और कोटद्वार की विधायिका भी….ऐसे में यह कह कर पल्ला झाड़ लेने से कुछ नही होगा कि सरकार से पूछो…. कॉंग्रेस सत्ता में होती तब सवाल उनसे करना जायज होता।कोटद्वार के मुद्दों पर तो सवाल आपसे ही पूछा जाएगा….

अब सवाल यह उठ रहे हैं कि जब प्रदेश में सरकार भी भाजपा की है और विधानसभा अध्यक्ष भी भाजपा से हैं..तो ट्रांसफर मामले पर स्पष्ट जवाब न देना क्या प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल नहीं खड़े करता?

More in उत्तराखंड

Trending News