उत्तराखंड
बरसात के बाद ही आमसौड़ के आस पास के क्षेत्रों में होगा ट्रीटमेंट,प्रशासन ने कहा गांव पर रखी जा रही है नजर
कोटद्वार-यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुगड्डा की पहाड़ियों में बसा आमसौड़ गांव पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है….बादल फटने की घटनाएं होने के बाद आमसौड़ के सामने की पहाड़ी में भारी भूस्खलन हुआ जिससे पूरे गांव में मलबा और बोल्डर आ गया…भूस्खलन के साथ आए मलबे में कई मकान दब गए और ग्रामीणों को रातोंरात अपने घरों को छोड़ दूसरे गांवो में जाना पड़ा…
बरसात के साथ ही गांव से लगी पहाड़ी से बोल्डरों से गिरने लगते हैं जिससे जान माल का खतरा बना रहता है …वहीं मामले में प्रशासन का कहना है कि घटना के बाद गांव पर नजर बना के रखी गईं है,बरसात खत्म होने के बाद ही पहाड़ी पर ट्रीटमेंट का काम किया जा सकेगा।