Connect with us

उत्तराखंड

आखिर क्यों रहते हैं एसडीएम सोहन चर्चाओं में,कहीं विधायक तो कहीं वकील रहते हैं विरोध में……

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार के एसडीएम सोहन सिंह सैनी का ट्रांसफर कोटद्वार में चर्चा का विषय बना रहा।ऐसा क्यों हुआ….क्योंकि अधिकारियों के ट्रांसफर होना नौकरी के दौरान एक सामान्य बात है।फिर ऐसा क्या हुआ जो सैनी के ट्रांसफर का पता चलते ही पूरे शहर में आग की तरह फैल गई ओर तरफ इसी मुद्दे पर चर्चा करते नजर आए।

आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले एक मामले में कार्यवाही करने के बाद वकीलों ने भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर एक रेट लिस्ट जारी कर दी थी और धरने पर बैठ गए जिसको चलते हुए 28 दिन हो गए थे।

पौड़ी गढ़वाल के पूर्व डीएम डॉ चौहान के समक्ष भी शिकायत की गई थी,इससे पूर्व पुरौला के विधायक के द्वारा भी कुछ आरोप लगाए थे।ट्रांसफर के बाद आज वकीलों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया ओर झंडाचौक पर वकीलों ने खुशी का जश्न मनाया।28 दिनों से चल रहे SDM के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के बाद आखिरकार वकीलों ने इसे अपनी जीत बताया है और मुख्यमंत्री, लैंसडाउन विधायक दलीप महंत ओर जिलाधिकारी भदौरिया का आभार व्यक्त किया।SDM का ट्रांसफर होने के साथ ही वकीलों ने ढोल की थाप पर अपनी खुशी जाहिर की।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि 28 दिन तक जारी धरने और प्रदर्शन में वकीलों ने अपनी हिम्मत और एकजुटता दिखाई। उन्होंने वकीलों और कोटद्वार की जनता का आभार जताते हुए कहा कि अभी शासन के सामने दो और मांगें हैं।

अध्यक्ष ने बताया कि SDM के संपूर्ण कार्यकाल की पत्रावली की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। साथ ही SDM और उनके परिवार की संपत्ति की भी जांच की जाने की मांग वकीलों ने की है।

More in उत्तराखंड

Trending News