उत्तराखंड
ऑपरेशन लगाम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर डेढ़ माह में लगभग 150 वाहन चालको पर हुई कार्यवाही

कोटद्वार-कोटद्वार में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है जिसमें पुलिस द्वारा वाहन सीज करने के साथ ही DL सस्पेंड करने की कार्यवाही भी की गई है….साथ ही पहाड़ से मैदान तक जाने वाले छोटे बड़े संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।जिसमें कई स्मैक और शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

SSP लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर ये कार्यवाही जनपद में सभी जगह की जा रही है। जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव के अलावा ओवर लोडिंग, रैश ड्राइविंग और ट्रिपल राइडिंग पर भी कार्यवाही की जा रही है।कोटद्वार में डेढ़ माह में लगभग 150 वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है और कोटद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।
वही एएसपी चन्द्र मोहन सिंह का कहना है जो लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं उन पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।




