कोटद्वार
स्कूल के निकट कूड़े का ढेर,बच्चे हो रहे बीमार
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के बाहर गंदगी प्रमुख समस्या बनी हुई है. स्कूल के ठीक सामने कूड़े का अंबार लगा रहता है, लेकिन न तो निगम अधिकारियों को इसकी सुध है और न ही जनप्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं.
विद्यालय के सामने लंबे समय से गंदगी का ढेर लगा रहता है. दूषित माहौल से छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.स्कूल व आसपास का माहौल प्रदूषित हो गया है.छात्र दूषित वातावरण में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. कूड़े की सफाई के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.स्कूल की प्रधानाचार्य की की मांग है कि स्कूल के सामने कूड़ा फेंकने के स्थान को बदल देना चाहिए, जिससे बच्चों की परेशानी दूर हो सके.
वही प्रधानाचार्य ने कहा कि इस गंदगी से उठने वाली बदबू से सभी शिक्षक व सैकड़ों बच्चे परेशान रहते हैं.बारिश होते ही यहां की दुर्गंध चौगुनी हो जाती है.इस कचरे के ढेर पर मक्खी -मच्छर आदि रोगाणु पनप रहे हैं.ओर आज तो एक सुअर भी इस गंदगी में मरा पड़ा हुआ मिला.जिसमें से बहुत बुरी स्मेल आ रही थी.ओर इसके कारण कई गंभीर रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसके बारे में कई बार उप शिक्षा खंड अधिकारी व नगर निगम को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है.
वही बच्चो ने बताया कि गंदगी की वजह से हमारी प्रार्थना नही होतीं है और पढ़ने लिखने में भी बहुत परेशानियों होती है.
वही नगर आयुक्त ने कहा कि वह कूड़े कलेक्शन सेंटर है लेकिन अब हम सभी कूड़ा कलेक्शन सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा.ओर लोगो से अपील करते हुए कहा कि ऐसी जगहों पर कूड़ा न डाले.