कोटद्वार
अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम खानापूर्ति करके वापस आई
कोटद्वार-शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की लाख कोशिश के बाद भी अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.

सबसे ज्यादा अतिक्रमण की चपेट में शहर का गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, पटेल मार्ग, गंगादत्त जोशी मार्ग है.हालात यह है कि अतिक्रमण के चलते गोखले मार्ग पर वाहनों का संचालन तो दूर, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने कई बार इन मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की है लेकिन हटा नही पता है और आज फिर इसी क्रम में इन मार्गों से नगर निगम की टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहुँची ओर खानापूर्ति कर के वापस आ गयी.
