उत्तराखंड
लैंसडाउन में गाइड ओर टूरिस्ट की बीच हुई तीखी नोक झोंक,महिला टूरिस्ट दे रही गन्दी गालियां ऐसे टूरिस्टों से देवभूमि हो रही शर्मसार
कोटद्वार-गाजियाबाद से लैंसडाउन में घूमने आई महिला टूरिस्ट का एक टूरिस्ट गाइड को गाली देने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।।।बताया जा रहा है कि महिला टूरिस्ट अपने दोस्त के साथ लैंसडौन घूमने आई थी, इस बीच महिला का दोस्त फोन पर किसी के साथ गाली गलौज कर रहा था, जिसपर लैंसडाउन के एक टूरिस्ट गाइड ने आपत्ति जताई तो गाइड और महिला के दोस्त के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया जिसके बाद महिला ने भी टूरिस्ट गाइड को ही गाली देनी शुरू कर दी।मामला पुलिस के पास पहुँचा है जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।
उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है और ऐसे में यहां आकर टूरिस्ट इस तरह की गाली गलौज करते है जो बहुत ही निंदनीय है।महिला टूरिस्ट बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है।