उत्तराखंड
सिंचाई विभाग की केंद्रीय कॉलोनी में खाली पड़े 72 भवनों को किया ध्वस्त,भारी पुलिस बल की तैनाती
कोटद्वार-कालागढ़ इलाके में सिंचाई विभाग की केंद्रीय कॉलोनी में खाली पड़े भवनों को ध्वस्त करने का सिलसिला शुरू हो चुका है… .भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से फिलहाल 72 भवनों को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है…
रामगंगा बांध परियोजना के लिए वन विभाग से भूमि ली गई थी जिसे अब खाली कर वापस वन विभाग को लौटाने की कवायद चल रही है।अभी सैकड़ो भवन ऐसे हैं जिनमे लोग निवास कर रहे हैं उन सभी लोगों को नोटिस भेज घर खाली करने की मोहलत दी गई है।