Connect with us

उत्तराखंड

देहरादून में आपदा से 211 करोड़ का नुकसान,डीएम सविन बंसल बोले-बजट का इंतज़ार नहीं!

Ad

देहरादून: देहरादून जिले में 15 सितम्बर की रात हुई अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। प्रारंभिक आंकलन के मुताबिक जिले को लगभग 211 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इस आपदा में पुल, सड़क, पेयजल, सिंचाई, बिजली, कृषि व उद्यान क्षेत्रों में व्यापक क्षति दर्ज की गई है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने देर शाम ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रट में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सीडीओ, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि बिजली, सड़क, पेयजल का पुनर्स्थापन और प्रभावित परिवारों को त्वरित मुआवजा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीएम ने विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बजट का इंतजार किए बिना तत्काल राहत और व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ QRT टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय कर हैंड-टू-हैंड मुआवजा वितरण करें।

विशेष रूप से सहस्त्रधारा, मझाड़ (कार्लीगाड), भीतरली किमाड़ी, सिरोना-फुलेत, फुलैत और अन्य क्षेत्रों में क्षति का आंकलन कर पुनर्स्थापना कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए गए।

13 पुल (लोनिवि) और 1 एनएचआई पुल जाखन क्षेत्र में क्षतिग्रस्त (नुकसान: 13.46 करोड़)

पेयजल निगम को 18.23 करोड़

जल संस्थान को 13.31 करोड़

सिंचाई विभाग को 64.50 करोड़

विद्युत विभाग को 10.63 करोड़

लोनिवि को 46 करोड़

पीएमजीएसवाई को 26.38 करोड़

शिक्षा विभाग को 4.18 करोड़

कृषि विभाग को 54 लाख

उद्यान विभाग को 8.78 लाख

स्वास्थ्य विभाग को 35 लाख

ग्रामीण विकास विभाग को 4.15 करोड़ का नुकसान दर्ज हुआ है।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों की सड़क, बिजली और पेयजल आपूर्ति युद्धस्तर पर बहाल की जाए। विभागों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए।

More in उत्तराखंड

Trending News