Uncategorized
साइबर क्राइम करने वाले व्हाट्सएप्प पर डीजीपी की फ़ोटो लगाकर भेज रहे मेसज,fir दर्ज
साइबर अपराध करने वालों को पुलिस लगातार पकड़ रही है और लोगों को जागरूक भी करती रहती है।साइबर क्राइम करने वालो ने डीजीपी अशोक कुमार की फ़ोटो लगाकर व्हाट्सएप्प से मेसज भेजने शुरू कर दिए।जब इस बात की जानकारी डीजीपी अशोक कुमार को मिली तब उन्होंने तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने को भी कहा।
अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है। कृपया इस फ्रॉड में न आएं। इस सम्बन्ध में FIR कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।