Connect with us

कोटद्वार

बाईपास के लिए 400 करोड़ का बजट,व्यापारियों पर कितना डालेगा असर-सुनिये व्यापरी की जुबानी

कोटद्वार-कोटद्वार में बाईपास बनाने की तेजी से प्रक्रिया चल रही है।जिसकी योजना पिछले कई महीनों से बनाई जा रही है और 400 करोड़ का बजट भी पास हो गया है लेकिन वन विभाग की कुछ अड़चने आने की वजह से अभी बाईपास कार्य की शुरुआत करने में कुछ माह का समय लग जायेगा।

कोटद्वार वासियों को आये दिन जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है।जहां एक ओर बाईपास बन जाने से शहर में होने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।वहीं दूसरी ओर व्यापारियों पर इसका खासा असर पड़ेगा।इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देवी रोड,बद्रीनाथ मार्ग ओर नजीबाबाद रोड पर पड़ने वाले होटल और मिठाई की दुकानें होगीं।जिनका व्यापार बाहर से आने वाले टूरिस्टों पर टिका होता है।ऐसे में गाड़ियां बाहर से होकर ही निकल जाने से इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाएगी।जिसका सीधा असर यहां काम कर रहे कर्मचारियों पर भी पड़ेगा।इस सम्बंध में स्थानीय विधायक को व्यापारियों के साथ एक वार्ता करके ही फैसला करना चाहिए।जिससे बाईपास भी बन जाये और व्यापारियों के व्यापार पर भी कोई खास असर न पड़े।


वही व्यापारियों का कहना है कि कोडिया में बाईपास बंनने से शहर को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी लेकिन कही न कही इसका सीधा प्रभाव व्यपारियो की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा..क्योंकि जो टूरिस्ट शहर के अंदर से आता है बाईपास बनने से नही आएगा और बाहर से ही निकल जायेगा…साथ ही कहा कि व्यापारी बाईपास के विरोध में भी नही है व्यपारियो के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाए.

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कोटद्वार

Trending News