कोटद्वार
पनियाली गदेरा उफान पर वहां रहने वाले ख़ौफ़ के साये में
कोटद्वार में तीन बार की तबाही मचा चुके पनियाली गदेरे से एक बार फिर आपदा जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं….पहाड़ो पर हुई भारी बारिश के चलते गदेरे में पानी का सैलाब थमने का नाम नही ले रहा तो वहीं कई मकान जमीदोज होने का खतरा भी बना हुआ है…
गदेरे के किनारे सैकड़ो की तादाद में लोग बसे हुए हैं जिनपर बाढ़ का खतरा बनता जा रहा है…पानी के तेज बहाव के चलते मकानों की नींव खोखली हो चुकी हैं जिससे कभी भी मकान ढह सकते हैं…वही मामले में उपजिलाधिकारी का कहना है कि जो अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें हाटने का काम किया जाएगा साथ ही शहर में आपदा जैसे हालात ना बने इनके लिए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।