कोटद्वार
देर रात हुई बारिश से रपटे पर आए बोल्डर,एन एच की टीम पहुंची मौके पर
कोटद्वार में देर रात हुई बारिश से एन एच 534 पर बने रपटे पर बोल्डर आ जाने से रास्ता बंद हो गया जिसकी सूचना एन एच की टीम को दी गई।उनकी टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और रास्ता खोलकर यातायात चालू करवाया।

बरसात में पहाड़ो पर सावधानी पूर्वक सफर करें।बरसात में अल्सर पहाड़ों से पत्थर गिरते रहे हैं जिस कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं।




