Uncategorized
तहसील में पड़ा मिला बैग वकील ने सौंपा थाना प्रभारी को
कोटद्वार तहसील में वकील शिवदयाल को सुबह मॉर्निंग वॉक करते वक्त खाता खतौनी के कार्यालय के पास एक बैग पड़ा मिला।जिसमे एक आईफोन ओर पर्स में कुछ दस्तावेज मिले।

जिसकी सूचना शिवदयाल सिंह भारतीय ने थाना इंचार्ज विजय सिंह को दी और बैग उनके सुपुर्द किया।थाना प्रभारी को बैग की तलाशी लेने बाद मोबाइल नम्बर पर संर्पक किया और बैग मालिक का सौंप दिया।




