Uncategorized
जिलाधिकारी के आदेश का पालन करवाने वाले ही उड़ा रहे आदेश की धज्जियाँ
कोरोना दुबारा से पैर पसार रहा है इसको देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने दिशा निर्देश देते हुए सभी को मास्क पहनने के आदेश पारित किए।जिलाधिकारी का सख्त आदेश है इन सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए अन्यथा 500/1000 का जुर्माना लगाया जाए।
सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी /थानाध्यक्ष के उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाएं।बताते चले कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए यह आदेश पारित किया गया है।लेकिन जिनको यह जिम्मा दिया गया है वह खुद ही जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।ऐसे में आमजनता से कैसे आदेशों का पालन करवा सकते हैं सोचने वाली बात है।
वायरस की रोकथाम एवं आमजन मानस की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों/प्रतिष्ठानों व घर के बाहर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है।कोरोना के वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गुटका पान मसाला थूकने पर भी पाबंदी लगाई गई है।जिलाधिकारी का सख्त आदेश है इन सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए पालन न करने पर 500/1000 का जुर्माना लगाया जाए।सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी /थानाध्यक्ष के उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाएं।