Connect with us

Uncategorized

जमीनों की खरीद फरोख्त पर आपत्ति लगाने वाला गिरोह सक्रिय

तहसील प्रशासन में फिर से दोहराया जा रहा है इतिहास अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा यह काम
★ जमीनों की खरीद फरोख्त पर लगाई जा रही हैं आपत्तियां रजिस्ट्रार कार्यालय से इस गिरोह के जुड़े है तार
कोटद्वार-कोटद्वार तहसील का रजिस्टार कार्यालय एक बार फिर संदेह के घेरे में है।तहसील प्रशासन की मिलीभगत से 1 बार फिर, जमीनों पर आपत्ति लगाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह सक्रिय हो चुका है।बीते कुछ सालों पहले कोटद्वार में ज़मीनों की खरीद फरोख्त पर आपत्तियां लगाई जाती थी।रघुवंशी हत्या कांड के बाद,आपत्ति लगाने वालों पर कोटद्वार पुलिस ने कही थी मुकदमा दर्ज करने की बात।

बता दे कि कोटद्वार तहसील प्रशासन की मिलीभगत से आपत्ति लगाने वाला गिरोह गिद्द की तरह तहसील प्रांगण में मंडराता रहता है रजिस्टार कार्यलय में इनकी खास पेठ है और आसानी से इन्हें आपत्ति लगाने के लिए मशाला उपलब्ध हो जाता है और यह गिरोह फिर किसी की भी जमीन पर आपत्ति लगाकर ब्लैकमेलिंग करने लगता है ताकि अच्छी खासी मोटी रकम वसूली जाए, ओर फिर इनके हिस्से भी तय होते है जमीन विक्रेता ओर क्रेता को मजबूरन इनका कोपभाजन बनना पड़ता है क्योंकि हर कोई समय पर अपने सपनो का घर देखना चाहता है
इन आपत्ति लगाने वालों से पूरा कोटद्वार त्रस्त है
बताते चले कि कोटद्वार में रघुवंशी हत्याकांड के बाद यह गिरोह खामोश रहा लेकिन एक बार फिर यह गिरोह कोटद्वार की जनता के ऊपर गिद्द की तरह मंडरा रहा है
रघुवंशी हत्याकांड के बाद कोटद्वार पुलिस द्वारा आपत्ति लगाने वालों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई थी,
अब त्रस्त भूस्वामी इन आपत्ति लगाने वाले व्यक्ति या इस गिरोह के खिलाफ निकटतम थाने में इनकी शिकायत करें, ताकि जनपद पुलिस इस गिरोह को असली कानून पढ़ा सके,
ओर जिला प्रशासन भी कोटद्वार तहसील में बैठे इस गिरोह से सांठगांठ रखने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की भी जांच कर इन पर कार्यवाही करें ताकि जनता के बीच में शासन और प्रशासन का भरोसा कायम रहे।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News