Uncategorized
कुटीर उद्योग लगाकर आर्थिक स्थिति मजबूत करें
कोटद्वार-विकासखण्ड कोट में पशुपालन विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय पशु पालन उन्नमीकरण एवं बांझपन निवारण शिविर में लगाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शिविर में पशुओं हेतु पंजीकरण तथा टीके लगाए गए।जिलाधिकारी ने शिविर में उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पशुपालन, मुर्गी पालन, सहित अन्य कुटीर उद्योग लगाने की अपील की।साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।उन्होंने कहा कि मदर पोल्ट्री हाउस का लाभ भी लें, जिससे ओर अधिक आमदनी बढ़ सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समूह के साथ मिलकर कार्य करें, जिससे अधिक मात्रा में स्वरोजगार बढेगा।
आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख पेयजल, घेरबाड सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण जल्द किया जाए।
मुख्यपशुचिकित्साधिकारी डॉ. रमेश नितवाल, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश बडोनी, पशु चिकित्साधिकारी कोट डॉ. देवकी पिल्खाल, डॉ. रिचा पंचोरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील लिंगवाल सहित राखी असवाल, सुबोध नेगी, सूर्यमान सिंह, ललिता देवी, राजेश कुमार, नरेश कुमार अन्य उपस्थित थे।