उत्तरप्रदेश
काजी जमाल नासिर बने प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य, हुआ भव्य स्वागत

नहटौर :- सपाइयों ने काजी जमाल नासिर को प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाये जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उनका फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस फैसले को पार्टी हित में बताया। बुधवार की रात सपाई नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काजी जमाल नासिर के आवास पर पहुचे जहा सपा नगरध्यक्ष शमशीर पोंटिंग की अध्यक्षता एव सपा नेता डा लुकमान के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सपाइयो ने अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बोलते हुए क़ाज़ी जमाल नासिर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जैसा नेता हिदुस्तान में कोई नही हे अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के महनती कार्यकर्ताओ की परख हे और वह उन्हें दूर से पहचान लेते है और मुस्कुराकर कार्यकर्ताओ का अभिवादन स्वीकार करते है। उन्होंने कहा की जो जिम्मेदारी उन्हें सोपी गई हे उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की हम सभी कार्येकर्ताओ की ज़िम्मेदारी है कि एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करे और और अखिलेश भय्या को दुबारा से मुख्य मंत्री बनाए। बैठक में नहटौर सीट से पार्टी के प्रबल दावेदार डा विकास कुमार, प्रदेश सचिव युवजन सभा आरिफ क़ुरैशे, पूर्व नगरध्यक्ष हाजी यामीन फारुकी, डा लुक़मान हैदर, वहाब कुरेशी, इमरान निजामी, हाफिज इताअत, शेख बब्बू , सफदर मंसूरी, अनवार माहेगीर, महफूज़ अहमद, हबीब मंसूरी, मा शराफत हुसेन, दिलशाद माहिगीर, राशिद माहिगीर, बाबू माहिगीर, शरीफ माहिगीर, रईस उस्मानी, इंतेज़ार आकाशी, भूरे मंज़ूर, मो नजमी, फ़िरोज़ सिदिकी, जावेद अंसारी, शहज़ाद सिद्दीकी, अज़ीज़ुर्रहमान फ़ारूक़ी, इसरार अल्वी, नईम अल्वी, नदीम शेख आदि सपाई मौजूद थे।




