कोटद्वार
आपदा से निपटने के लिए उपजिलाधिकारी ने ली बैठक
कोटद्वार उपजिलाधिकारी ने मानसून सीजन में आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों की समीक्षा बैठक की..उन्होंने इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.
चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी, पोकलैंड आदि पर्याप्त संसाधन तैनात करने के निर्देश भी दिये.
वही उपजिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले एनर्जी फूड की किट तैयार रखने के सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए…साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग को अगले तीन महीने का राशन अग्रिम वितरित करने व गोदाम में पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए.