Uncategorized
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस करती रही निगम का इंतजार नहीं पहुंची निगम की टीम
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के गोखले मार्ग पर व्यपारियो की दुकानों के बाहर बैठे सब्जी वालों के द्वारा किये अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा दोहपर में थाने में व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई थी।मीटिंग में तय हुआ जो भी दुकान के बाहर बैठे हैं उनको हटाया जाएगा।
शाम बजे अतिक्रमण को हटाने के लिए एएसपी मनीषा जोशी अपनी पूरी फोर्स के साथ झंडा चौक पर निगम की टीम का इंतजार करती रहीं और अपनी सिपाही के द्वारा निगम को कई बार सूचित किया लेकिन नगर निगम गोखले मार्ग पर नही पहुचा.. ओर पुलिस को अकेले ही गोखले मार्ग पर से अतिक्रमणकारियों को हटाना पड़ा.
बतादे की दिन में कोतवाली में पुलिस, निगम और व्यपारियो के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि पुलिस और निगम साथ मिलकर गोखले मार्ग से अतिक्रमण हटवाएँगे… शाम को पुलिस गोखले मार्ग पर तो पहुच लेकिन नगर निगम चेन की नींद सो गया और अकेले ही पुलिस को अतिक्रमण अभियान चलाना पड़ा। जिसे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।