Uncategorized
सांडों की लड़ाई में युवक हुआ घायल,मनदीप ओर शांतनु ने पहुंचाया अस्पताल
कोटद्वार के गाडीघाट के रहने वाले एक लड़के को सांडो की लड़ाई में गम्भीर चोट आई है।कमलेश घिल्डियाल गाडीघाट का रहने वाला है..अपने घर जा रहा था। खुशी होटल के सामने दो सांड आपस मे लड़ रहे थे…अचानक एक सांड ने टक्कर मार दी

जिससे दीवार में सिर लगने से सिर में गम्भीर चोट आई है।वहां से गुजर रहे मनदीप पटवाल ओर शांतनु ने कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पर उसका उपचार चल रहा है।




