Uncategorized
विश्व गौरैया दिवस मनाया,26 साल से छेड़ी हुई है गौरैया को बचाने की मुहिम
कोटद्वार के बालासौड़ में एक निजी वेडिंग पॉइंट में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया।20 मार्च को गौरैया दिवस के रूप में मनाते हैं जिस तरह से आजकल गौरैया विलुप्त होती जा रही हैं
ऐसे में कोटद्वार के एक शिक्षक दिनेश कुकरेती इनको बचाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। 26 सालों से यह इसी प्रयास में हैं कि हमारे घरों से धीरे धीरे विलुप्त होती गौरैया को कैसे बचाया जाए..26 साल में इन्होंने 18 हजार बॉक्स बनाकर जगह जगह लगाए हैं जहाँ पर गौरैया को घोंसले बनाने की जगह नही मिल पाती है वहाँ इन बॉक्स में गौरेया अपना घर बना लेती हैं और पूरी तरह से सुरक्षित होकर अपने अंडे इन बॉक्स में देती हैं।