उत्तराखंड
क्यों लगाए वकीलों ने तहसील परिसर में मुर्दाबाद के नारे-देंखे पूरी खबर….
कोटद्वार-कोटद्वार में उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के खिलाफ बार एसोसिएशन से जुड़े वकील सड़क पर उतर आए हैं। वकीलों ने एसडीएम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और पत्रावली में छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

शुक्रवार को तहसील परिसर में भारी संख्या में जुटे वकीलों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से एसडीएम सोहन सिंह सैनी का तत्काल ट्रांसफर करने की मांग रखी।वकीलों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
