उत्तराखंड
कोटद्वार के लाल बत्ती पर स्थित पिज़्ज़ा अंकल क्यों हुआ सील-देंखे पूरी खबर

कोटद्वार-कोटद्वार के लालबत्ती पर स्थित पिज़्ज़ा अंकल जब से खुला है…अक्सर चर्चाओं में रहता है।इसी पिज़्ज़ा अंकल के पिज़्ज़ा में कुछ दिन पहले तार निकलने का मामला सामने आया था।लाल बत्ती पर स्थित पिज़्ज़ा अंकल को कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया है।

बाजार चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक पिज़्ज़ा अंकल ने काफी लंबे समय से दुकान के मालिक विपिन अग्रवाल को किराया नही दिया था।मामला कोर्ट तक पहुंचा और फैसला आने पर आज कोर्ट ने पिज़्ज़ा अंकल को सील करने के आदेश जारी कर दिए।




