उत्तराखंड
सत्तीचौड़ में एक साल पहले बनी सड़क हुई ध्वस्त,जिम्मेदार कौन ?

कोटद्वार-सतीचौड़ क्षेत्र में महज एक साल पहले बनी सड़क भारी बारिश के बाद टूट गई है…जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।सड़क की हालत देख लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है।उनका आरोप है कि कमीशनखोरी और लापरवाही के चलते ऐसे ही घटिया निर्माण कार्य हर जगह हो रहे हैं।लोगों ने मांग की है कि मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
क्षेत्र में टूटी सड़क के चलते आवाजाही भी प्रभावित हो रही है,जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
