Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर की मुलाकात,मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद आज भी लोगों को अपने प्रमाण पत्रों के लिए कभी राजस्व विभाग तो कभी नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते है ग्रामीणों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कोटद्वार नगर निगम को गैर कृषि भूमि घोषित करने की जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री से मांग की है।कोटद्वार क्षेत्र में जहां एक ओर अनेकों शैक्षणिक संस्थान है।वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय न होने से छात्रों को विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों,धार्मिक पुस्तकों को पढ़ने की लिए कोई साधन न होने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ता है इसके लिए जिलाध्यक्ष ने कोटद्वार में एक पुस्तकालय भवन की मांग की है।


कोटद्वार में आए दिन खेलों का आयोजन होता रहता है परंतु वर्षा एवं शीतकाल में खेलों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है जिसके लिए कोटद्वार में एक इनडोर स्टेडियम की अति आवश्यकता है इनडोर स्टेडियम का निर्माण होने से खेल प्रतिभाओं को ओर अधिक निखारने का अवसर मिलेगा…साथ ही कोटद्वार का नाम देश विदेश में प्रसिद्धि पाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष कोटद्वार में एक इनडोर स्टेडियम निर्माण की मांग रखी गई।मुख्यमंत्री के द्वारा आज हुई मुलाकात में शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।वही कोटद्वार में अक्सर वीवीआईपी और पर्यटक आते रहते है जिनको कोटद्वार में रात्रि विश्राम के लिए लैंसडाउन या अन्यत्र शहरों में जाना पड़ता है।इसके लिए एक राजकीय अतिथि गृह निर्माण के लिए भी मांग रखी है।

More in उत्तराखंड

Trending News