Connect with us

उत्तराखंड

एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस ने कराई 20 हिस्ट्रीशीटरों की परेड

कोटद्वार-पुलिस पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलती है व निरन्तर उन पर निगरानी रखती है। साथ ही समय-समय पर उनको भौतिक रूप से सत्यापित करने के लिये उनकी परेड़ करायी जाती है…साथ ही उनको अपने आचरण में सुधार लाने तथा आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी जा सके।


जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों पर समय समय पर उनकी गतिविधियों पर नजर रखना व परेड कराई जाती है।जिससे दुबारा अपराध की ओर जाने से बच सकें।
ऐसे हिस्ट्रीशीटरों के उनके परिचितों/रिस्तेदारों जानकारी ली जाती है।
कोटद्वार पुलिस ने आज 20 हिस्ट्रीशीटरों की विधि सम्मत व्यवस्था के अनुरूप परेड़ करायी गयी।परेड के दौरान सभी को अपने आचरण में सुधार लाने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं मेहनत मजदूरी कर शान्तिपूर्वक अपना जीवन यापन करने की हिदायत भी दी गयी।हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व परेड निरन्तर जारी है।

More in उत्तराखंड

Trending News