Connect with us

उत्तराखंड

असामाजिक तत्वों से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार,कार्यवाही नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Ad


कोटद्वार-कोटद्वार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों उतिर्छा,रामणी,पुलिण्डा व भरत नगर के ग्रामीण आज तहसील पहुंचे ओर नायाब तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि उतिर्छा,रामणी,पुलिण्डा व भरतनगर मोटर मार्ग पर आये दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है ओर गाँव की बहु-बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करना व महिलाओं को अश्लील शब्दों से सम्बोधित करते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर शराब आदि नशे का सेवन करना और नशे की हालत में ग्रामीणों को परेशान करना व कुछ कहने पर मारने-पीटने पर उतर आते हैं।

गांव की महिलाओं को घास लेने व अन्य कई कामों से अकेले आना जाना पड़ता है।असामाजिक तत्वों के कारण गाँव वालों का जीना दुश्वार हो गया है।ग्रामीणों का कहना है यदि प्रशासन ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया तब ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे।

More in उत्तराखंड

Trending News