उत्तराखंड
एमरजेंसी वार्ड के समीप बने कक्ष में रखे डस्टबीन में बियर का डिब्बा मिलने से सिस्टम पर उठ रहे सवाल-देंखे वीडियो

कोटद्वार-जहां मरीजों को जीवन की उम्मीद होती है…वही अस्पताल अब खुद बीमार हो गया है। बेस अस्पताल कोटद्वार में शराब और बियर की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि इमरजेंसी वार्ड के पास बने कक्ष में पड़ा बियर का डिब्बा किसी नशेबाज़ की नहीं, बल्कि अस्पताल के ही लापरवाह सिस्टम की गवाही दे रहा हैं। डस्टबिन में बियर का डिब्बा मिलने से साफ़ है कि अब यह अस्पताल इलाज के बजाय लापरवाही का अड्डा बनता जा रहा है।
स्थानीय लोग पहले ही इस अस्पताल को ‘रेफर सेंटर’ के नाम से जानते हैं, क्योंकि यहाँ 80% मरीजों को सीधे हायर सेंटर भेज दिया जाता है।अब नशे की चीज़ें मिलना, अस्पताल की गंभीर लापरवाही और बिगड़ते सिस्टम की ओर इशारा करता है।

लेकिन वहाँ पर आवारा पशुओं को देखा जा सकता है।अस्पताल से अक्सर सूचनाएं आती थी कि वहाँ पर नशे का सेवन होता है।
बियर का डिब्बा मिलना सोचने पर विवश करता है कि इसका सेवन तीमारदार करते हैं या अस्पताल के कर्मचारी….क्योंकि कुछ साल पहले एक डॉ दिन में ही नशे में धुत्त पाया गया था।जिस पर कार्यवाही की गई थी और तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था।
