Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड के कलाकारों के लिये वरदान साबित हो रहे वैभव गोयल

Ad

कोटद्वार-बिरणी आँखी के फाउंडर वैभव गोयल कई सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और गढ़वाली कलाकारों को मंच के साथ साथ पहचान दिलाने का पूर्ण प्रयास करते हैं।अब तक उन्होंने 5 फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने का प्रयास किया है यह वैभव गोयल की 6 फ़िल्म है और उनको ओर उनकी टीम को उम्मीद है उत्तराखंड के साथ साथ विदेशो में भी लोगों को जरूर पसंद आएगी।

बिरणी आंखी, गढवाली फिल्म का पोस्टर,टिसर सॉन्ग कोटद्वार के एक होटल में रिलीज हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल, जिला सूचना अधिकारी पौड़ी योगेश पोखरियाल और रिखणीखाल के जिला पंचायत सदस्य अरुण शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह फिल्म आगामी 16 जनवरी 2026 को उत्तराखण्ड के अपने और पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म “वीडियोज अलार्म” पर रिलीज होगी।वीडियोज अलार्म OTT को रिलीज हुए 5 माह हो चुके है जो उत्तराखंड का अपना पहला OTT प्लेटफॉर्म है।इस ओटीटी पर अब तक असगार,मीठी मां कु आर्शीवाद फिल्म देखी जा सकती है।वीडियोज अलार्म OTT के फाउंडर वैभव गोयल है।जो काफी समय से गढ़वाली कलाकारों को मंच दे रहे हैं।एमडी वीडियोज अलार्म एप,आपके एनरॉयड टीवी पर भी उपलब्ध है, “कलर्ड चैकर्स फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट” नाम से है।

कार्यक्रम में वीडियोज अलार्म OTT के फाउंडर वैभव गोयल ने बताया कि इस ओटीटी चैनल को 18 देशों में देखा जा रहा है।उत्तराखंड की बोली भाषा, संस्कृति,वेशभूषा पहुंच रही है और दूर दराज के पहाड़ों में भी लोग इस OTT चैनल को देखा जा रहा है।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल ने कहा कि कोटद्वार के कलाकारों को पहली बार OTT प्लेटफॉर्म पर मौका मिला है जो बड़ी उपलब्धि है,इसके लिए वैभव गोयल का आभार करता हूँ और आगे भी इसी तरह से कोटद्वार की प्रतिभाओं को मौका मिलते रहना चाहिए।
फिल्म की शूटिंग कोटद्वार के निकट के क्षेत्रों के साथ ही दुगड्डा, लैंसडाउन, आमसौड, फतेहपुर और दिल्ली में की गई है। फिल्म की थीम का कहना है कि हमारी ओटीटी के द्वारा घर-घर पहुंचेगी और दर्शक घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकेंगे, यह पहली ऐसी फिल्म देने जा रही है जो थियेटर पर नहीं लगेगी। वीडियोज अलार्म का विजन है, उत्तराखण्ड की फिल्म इंडस्ट को देश विदेश में प्रमोट करना। इस फिल्म को मोशन फिल्म फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है।

More in उत्तराखंड

Trending News