उत्तराखंड
नए साल में उत्तराखंड का ‘शराब महोत्सव’: 14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 रुपये का धमाकेदार राजस्व !
देहरादून: 31 दिसंबर की रात, जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, उत्तराखंड में भी लाखों पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस रात राज्य में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया और राज्य को 14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उत्तराखंड, जो एक प्रमुख पर्यटन राज्य है, ने इस खास अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेस्टोरेंट और होटल व्यवसायियों को 24 घंटे खुले रहने की छूट दी थी। इस फैसले से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली और शराब की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ।
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी थी। इसके अलावा, आबकारी विभाग ने रात 2 बजे तक शराब की बिक्री को मंजूरी दी और लगभग 600 वन डे बार लाइसेंस भी जारी किए।
आंकड़ों के अनुसार, देहरादून और नैनीताल जिलों में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई। देहरादून और नैनीताल में 9426 बियर की पेटियां, 3761 अंग्रेजी शराब की पेटियां और 11206 पेटियां देसी शराब की बिकीं।
नए साल के जश्न में शराब की बिक्री ने उत्तराखंड की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नया आयाम दिया और राज्य के लिए यह आंकड़े एक बड़ी उपलब्धि साबित हुए।